भीलवाड़ा में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद, किसान ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन



भीलवाड़ा. जिले में 1 अप्रेल से मंडियोंं व अन्य केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर होने वाली इस खरी के किए मंडियों में खरीद के इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार किसान को 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं के दाम मिलेंगे. वहीं समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आगामी जून तक चलेगी. इसकेसाथ हीfood.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू किया गया, जिस पर किसान25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


भीलवाड़ा. जिले में 1 अप्रेल से मंडियोंं व अन्य केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर होने वाली इस खरी के किए मंडियों में खरीद के इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार किसान को 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं के दाम मिलेंगे. वहीं समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आगामी जून तक चलेगी. इसकेसाथ हीfood.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू किया गया, जिस पर किसान25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


किसान खुद या अन्य माध्यम से पंजीकरण कर सकेगा

गत वर्ष भीलवाड़ाजिले के 6 केंद्रों पर सरकारी खरीद हुई थी. इस बार भी खाद्य आपूर्ति विभाग रजिस्ट्रेशन के हिसाब से खरीद केंद्र बढ़ाने पर विचार कर रहा है.किसान को पोर्टल पर केंद्र चुनने का विकल्प मिलेगा. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने पोर्टल अपडेट का काम शुरू किया.ऑनलाइन पंजीयन के साथ जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया . खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए क्रय एजेंसी से तालमेल कर खरीद केंद्रों पर वेब कैमरे और वीडियोग्राफी कराई जाएगी. प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि मंडी व केंद्र पर ड्राइवर और उसके साथ एक ही किसान आए.केंद्रों पर खरीद एवं कार्यशैली के आधार पर आढ़तियों की निश्चित संख्या में उपस्थिति का समय तय करना होगा. किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कतों का निवारण जिला स्तरीय टीम करेगी.

कृषि विभाग के अनुसार इस बार लगातार मौसम में बदलाव, बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण गेहूं, जौ व सरसों का उत्पादन घटा है. इस बार तीन बार मौसम बदला. फरवरी में पारे में तेजी से उत्पादन में कमी के साथ दाने छोटे रह गए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Manup Gummies Reviews Australia: BOOST YOUR SEX LIFE?

Push CBD Gummies: Price Drop ALERT!

Phoenix Acoustic Wave Device Read Real (FAQ) Questions