संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीलवाड़ा में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद, किसान ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

चित्र
भीलवाड़ा. जिले में 1 अप्रेल से मंडियोंं व अन्य केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर होने वाली इस खरी के किए मंडियों में खरीद के इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार किसान को 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं के दाम मिलेंगे. वहीं समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आगामी जून तक चलेगी. इसकेसाथ हीfood.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू किया गया, जिस पर किसान25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. भीलवाड़ा. जिले में 1 अप्रेल से मंडियोंं व अन्य केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर होने वाली इस खरी के किए मंडियों में खरीद के इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार किसान को 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं के दाम मिलेंगे. वहीं समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आगामी जून तक चलेगी. इसकेसाथ हीfood.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू किया गया, जिस पर किसान25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान खुद या अन्य माध्यम से पंजीकरण कर सकेगा गत वर्ष भीलवाड़ाजिले के 6 केंद्रों पर...

ऊर्जा मंत्री नहीं खत्‍म करवा पाए बिजलीकर्मियों की स्‍ट्राइक, 3 घंटे की वार्ता के बाद भी कर्मचारी अडे़

चित्र
संदीप तिवारी, लखनऊ: विद्युत कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति और ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के बीच वार्ता शनिवार देर रात चली वार्ता बेनतीजा रही। ऊर्जा मंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मांग नहीं मानी। शाम 6 बजे की डेडलान पूरी होने के बाद कर्मचारी उर्जा मंत्री के बुलावे पर उनके आवास पर आए। करीब 3 घंटा तक ऊर्जा मंत्री के आवास पर वार्ता चली। लेकिन बात नहीं बन सकी। विद्युत संघर्ष समिति के पदाधिकारी लगातार चेयरमैन एम देवराज को हटाने व अन्य मांगों को लेकर अड़े हैं। उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर हर जगह देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार भले ही यूपी की जनता को राहत देने का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत यह की जनता परेशान है। हड़ताल को लेकर अब योगी सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पूरी तरह से ऐक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का शाम 6 बजे तक दिया गया अल्टीमेटम भी खत्म हो चुका है। जाहिर है अब सख्त एक्शन लिया जाएगा। प्रदेश में अब तक 22 एफआईआर और 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। यूपी में 1332 संविदा कर्मी बर्खास्त एके शर्मा न...

बच्चों के लिए कर रहे हैं निवेश का प्लान तो 3 म्यूचुअल फंड स्कीम्स रहेंगी बेहतर, मिलेगा 12% तक रिटर्न!

चित्र
नई दिल्ली. हर इंसान अपने बच्चे के भविष्य के बारे में जरूर सोचता है. बच्चे के जन्म लेने के साथ ही पैरेंट्स उनके लिए सपने देखना शुरू कर देते हैं. ऐसे में वे उनके लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाना भी शुरू कर देते हैं. बता दें कि ये उनके द्वारा किया गया ये बचत या निवेश ऐसे जगहों या ऑप्शंस में लगाना बेहतर रहता है जहां उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले और साथ ही जोखिम भी कम हो. बता दें कि बच्चों के भविष्य के लिए की जाने वाली बचत कम अवधि की नहीं होती है. ज्यादातर लोग अपने बच्चों के लिए 5, 10 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करते हैं. ऐसे में इक्विटी निवेश एक बेहतर विकल्प है. इसमें समय के साथ जोखिम भी कम होता जाता है. वहीं फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी लॉन्‍ग टर्म में रिटर्न के नजरिए से इक्विटी सबसे अच्छे हैं. बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है बेहतर बच्चों के लिए किसी अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है. इसके द्वारा बच्चों की पढ़ाई या शादी-विवाह के लिए पर्याप्त फंड जुटाया जा सकता है. साथ ही यह बात...